Site icon Raj Daily News

भाजपा नेता को ऑफिस में घुसकर गोली मारी:नीमराना में हमले से दहशत, दो गाड़ियों में आए थे बदमाश, दोस्त का भी सिर फोड़ा

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बदमाशों ने भाजपा नेता को उनके ऑफिस में ही गोली मार दी। नीमराना में हुए हमले में नेता के पैर में दो गोली लगी है। वहीं, बीच-बचाव करने आए उनके दोस्त के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की। फायरिंग नीमराना किसान मोर्चा मंडल के अध्यक्ष नरदेव यादव पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दो-तीन राउंड फायरिंग, फरार हुए हमलावर नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया- भाजपा नेता नरदेव यादव का फ्रेंड्स कॉलोनी में श्रीश्याम पीजी गेस्ट हाउस में पीजी है। वो अपने दोस्त अक्षय जाट के साथ रात को यहीं बैठे थे। इस दौरान 2 कारों में 5-6 बदमाश वहां पहुंचे और आते ही नरदेव पर फायरिंग कर दी। 2 से 3 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें नरदेव यादव के दोनों पैरों में गोली लगी। अक्षय ने नरदेव को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे पीट दिया। उसके सिर में चोट आई है। भागते हुए कार पर भी फायरिंग घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से नीमराना के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों का इलाज जारी है। बदमाश जाते समय भाजपा नेता की कार पर भी फायरिंग की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग की जानकारी के बाद आसपास नाकाबंदी भी करवाई है। घायलों से भी पूछताछ की गई है। उन्होंने किसी भी रंजिश से इनकार किया है।

Exit mobile version