बीजेपी नेता विजय बैंसला ने भजनलाल सरकार में गुर्जर कैबिनेट मंत्रियों की कम संख्या पर सवाल उठाए। बैंसला ने कहा- सच्चाई तो बोलनी पड़ेगी, पिछली सरकार में जितने कैबिनेट मिनिस्टर थे और अब जितने कैबिनेट मिनिस्टर हैं, मजा नहीं आया। बात तो सच है, यह कहनी पड़ेगी। कुछ तो करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- कृष्णपाल जी ने तो कह दिया, ऐसे नहीं तो वैसे लेना तो पड़ेगा और हम लेंगे। बैंसला ने जयपुर में गुरुवार को गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के कार्यक्रम में यह बात कही। पायलट को सीएम नहीं बनाया तो गुर्जर समाज ने चमड़ी उधेड़ने वाला काम किया कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सचिन पायलट को कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री नहीं बनाने का मुद्दा उठाते हुए गुर्जर समाज द्वारा कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही। उन्होंने कहा- राजस्थान का समाज तो बहुत मजबूत समाज है। यह जब किसी को देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है और जब लेने पर आता है चमड़ी तक उधेड़ लेता है और यह करके दिखाया भी है। कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने सचिन पायलट से मुखातिब होते हुए कहा- सचिन जी, मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है, विजय बैंसला बैठे हैं। हर चुनाव में मुझे भी राजस्थान आने का मौका मिलता है। जब आप प्रदेश अध्यक्ष थे तो इस प्रदेश के समाज ने छप्पर फाड़ कर वोट दिया, किस लिए दिया यह आप भी जानते हैं और समाज भी जानता है, लेकिन उसके बदले में कुछ नहीं मिला तो मैं जो कह रहा था वह करके भी समाज ने दिखाया। गुर्जर ने कहा- हमारे मत और दल अलग हो सकते हैं, लेकिन उद्देश्य एक है, समाज को मजबूत करें। समाज हित को सर्वोपरि रखें। पायलट बोले- कड़वा घूंट पीकर भी लोगों को इकट्ठा करने वाले नेता को लोग याद करते हैं सचिन पायलट ने कहा- राज्य सरकार में नहीं केंद्र में भी कमी है। मेरा अनुभव यह रहा है कि जो व्यक्ति, नेता, विचारधारा, संगठन लोगों को जोड़ने की बात करता है। कठिन समय में कड़वा घूंट पीकर भी लोगों को एकत्रित करने का काम करता है, उसे लोग लंबे समय तक याद करते हैं। पायलट ने कहा- यह इतना बड़ा देश है, इतना बड़ा राज्य और समाज है, अलग-अलग सोच हो सकती है। आपस में गलतफहमी पैदा करना बहुत आसान काम है, लेकिन बातों को समझ कर सोच विचार करके अपनी कार्यप्रणाली से अगर हम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं तो उसको देखकर लोगों को प्रेरणा मिलती है। ———— राजस्थान की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… डोटासरा बोले- सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार नॉन परफॉर्मिंग एसेट:इनका काम राज्यपाल को करना पड़ रहा; गवर्नर ने सीकर में ली थी अफसरों की बैठक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) बताया है। दरअसल, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गुरुवार को सीकर में अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक को लेकर डोटासरा ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा। उन्होंने X पर राजभवन राजस्थान की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा- ‘सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA है।’ पढ़ें पूरी खबर …