बारां में भाजपा ने अपने ही दो नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल और कार्यकर्ता रिंकू हाड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश पारेता द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष शाक्यवाल ने संगठन की अनुमति के बिना नगर परिषद में पार्षदों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। यह कार्रवाई अपनी ही सरकार के विरुद्ध की गई, जिससे पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा है। वहीं, कार्यकर्ता रिंकू हाड़ा पर बारां-अटरु के विधायक राधेश्याम बैरवा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। पार्टी ने इसे भी अनुशासनहीनता माना है। दोनों नेताओं को चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।