भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन अग्रवाल गुरुवार शाम नाथद्वारा पहुंचे। अग्रवाल ने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए, जहां उनका मंदिर परंपरा अनुसार उपरना ओढ़ाकर प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद प्रदेश प्रभारी नगर पालिका पहुंचे जहां पालिका सभागार में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक विश्व राज सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल व जिला कार्यकरणी सदस्यों के अलावा नाथद्वारा नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी व नाथद्वारा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे। अग्रवाल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दिशा निर्देश दिए, उन्होंने जनता के बीच सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाने व इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया साथ ही संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।