1c68a6fc ff4d 4016 b622 ff581ad4f9311749448020181 1749451180 lD3YUv

हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोर मकान के ताले तोड़कर जेवरात, नकदी और घरेलू सामान चुरा ले गए। चोरी की वारदात के समय किराए के मकान में रहने वाला गृह स्वामी अपने बेटे की शादी करने के लिए पूरे परिवार सहित अपने पैतृक गांव गया हुआ था। मकान में किराएदार ज्ञानाराम (60) रहते हैं। वह वह करीब एक माह पूर्व अपने बेटे की शादी के लिए परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बिरानिया गए थे। मकान की देखभाल के लिए उन्होंने पड़ोसी संजय शर्मा को जिम्मेदारी दी थी। शनिवार सुबह संजय शर्मा ने ज्ञानाराम को फोन कर बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और घर खुला पड़ा है। सूचना मिलते ही ज्ञानाराम वापस लौटे। जांच में पता चला कि घर से सोने-चांदी के जेवरात, 3000 रुपए नकद और कुछ घरेलू सामान गायब थे। पुलिस के मुताबिक, चोरी 6-7 जून की रात को हुई। ज्ञानाराम की शिकायत पर भादरा पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच हेड कॉन्स्टेबल भूपसिंह के सुपुर्द की है।

Leave a Reply