1f55de84 71cb 4714 a03e e175c7367a531749731197246 1749732951 rKgVU9

हनुमानगढ़ जिले के भादरा में होटल मालिक सुरेश बिजारणिया की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई हैं। मुख्य आरोपी कपिल बागड़ी और सुशील फौजी की पुलिस रिमांड आज समाप्त हो गई। थाना अधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान तीन पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया गया। हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल और मोबाइल आरोपियों ने नहर में फेंक दिया था। मोबाइल तो मिल गया, लेकिन पिस्टल अभी तक बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस ने राजेश बेनीवाल की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है, जिससे वह आरोपियों को हरियाणा के जोगीवाला तक छोड़ने गया था। साजिश में शामिल शकील अहमद से स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है। वह मृतक के पिता धर्मपाल बागड़ी का धर्म भाई था। इससे पहले पुलिस ने साजिश में शामिल डोबी निवासी राजेश बेनीवाल, ठुईया हरियाणा निवासी विक्रम सिंह, हरियाणा निवासी विनोद कुमार और भादरा निवासी शकील अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में कपिल ने खुलासा किया कि वह दो और हत्याएं करने की योजना बना रहा था। उसके निशाने पर भादरा के रामानंद डूकिया और हरियाणा के बांदाहेड़ी निवासी घलु उर्फ घलिया थे। कपिल इन्हें क्रमशः अपने पिता और मामा की हत्या में शामिल मानता था। सीआईए हिसार की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। सुशील उर्फ फौजी तीन साल सीआरपीएफ में नौकरी कर चुका है और उसकी पत्नी अजमेर जेल में प्रहरी के पद पर कार्यरत है। आरोपियों की गिरफ्तारी में सुभाष साहू और रणवीर सिंह कॉन्स्टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थानाधिकारी ने बताया कि 30 मई को कस्बा भादरा स्थित अजय होटल के मालिक सुरेश बिजारणिया की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस थाना भादरा पर उनके पुत्र कुलदीप बिजारणिया ने भादरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों के खिलाफ पूर्व मे भी हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट व मारपीट के विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a Reply

You missed