nita ambani 1747975548 TmqS5L

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और समाजसेवी नीता अंबानी की अगुआई में न्यूयॉर्क में भारत की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यहां के मशहूर लिंकन सेंटर में 12 से 14 सितंबर तक ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (NMACC) का पहला इंटरनेशनल इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसमें शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और शास्त्रीय संगीतकार ऋषभ शर्मा की म्यूजिकल परफॉर्मेंस के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का फैशन शो ‘स्वदेश’ होगा। इस आयोजन का मकसद भारतीय कला, संगीत, नृत्य, फैशन और हस्तशिल्प को ग्लोबल मंच पर दिखाना है। इनविटेशन के आधार पर मिलेगी एंट्री इस इवेंट में सिर्फ इनविटेशन के आधार पर एंट्री मिलेगी। इवेंट की शुरुआत एक भव्य ‘स्वागत’ गाला से होगी। इसमें खाने-पीने का जिम्मा मशहूर शेफ विकास खन्ना संभालेंगे, जो भारत के अलग-अलग राज्यों के खास व्यंजन परोसेंगे। सबसे खास पेशकश होगी NMACC की फ्लैगशिप म्यूजिकल परफॉर्मेंस- ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टु नेशन’। इसका निर्देशन फिरोज अब्बास खान ने किया है। इस शो में भारतीय सभ्यता के 7000 साल का सफर म्यूजिक, नृत्य और भव्य स्टेज डिजाइन के जरिए दिखाया जाएगा। सभी के लिए खुला रहेगा कुछ हिस्सा इस फेस्टिवल में डैमरॉश पार्क में आम लोगों के लिए भी कई एक्टिविटी होंगी। इनमें मॉर्निंग योगा सेशन, क्रिकेट पर बातचीत, श्यामक डावर की टीम के साथ बॉलीवुड डांस वर्कशॉप और ‘स्वदेश मार्केट’ शामिल हैं। इस मार्केट में भारत से आए कारीगरों के हस्तशिल्प उत्पाद भी होंगे। नीता अंबानी ने कहा- इस कार्यक्रम के लिए बेहद उत्साहित हूं नीता अंबानी ने कहा, ‘मैं भारत की एक झलक और यहां की 5000 साल पुरानी कहानी कहने की परंपरा को लेकर और न्यूयॉर्क जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हमने अपनी कहानियां दिल से सुनाई हैं। मैं पहले दिन खुद डांस करने वाली हूं।’ उन्होंने कहा कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए भारत से कारीगरों को बुलाया जा रहा है ताकि वे वहां अपने हुनर की झलक दिखा सकें। हम जितने लोगों को उस जगह में समा सकते हैं, उतनों का स्वागत करेंगे। दो साल पहले बनकर तैयार हुआ था नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन 31 मार्च 2023 को हुआ था। इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में देश और दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। टॉम हॉलैंड, जैंडाया, गीगी हदीद जैसी इंटरनेशनल हस्तियों ने भी पिंक कारपेट पर वॉक कर दुनियाभर की नजरें इस कल्चर सेंटर पर टिका दीं। ये कल्चरल सेंटर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहां नीता अंबानी भारतीय कला को एक स्टेज देकर दुनियाभर तक पहुंचाना चाहती हैं। इस सेंटर को भव्य बनाने के लिए इसके एक ग्रैंड थिएटर एरिया में 8400 से ज्यादा स्वारोवस्की क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर का उद्देश्य नीता अंबानी ने 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था, जो समय के साथ उनके जीवन का अहम हिस्सा बना रहा है। भरतनाट्यम नीता अंबानी के लिए मेडिटेशन की तरह है। नीता को कला से खास लगाव है, ऐसे में उन्होंने एक ऐसे कल्चरल सेंटर का सपना देखा जो कला प्रदर्शन करने वालों, कला प्रेमियों और इससे जुड़े रहने वालों को एक कॉमन जगह दे सके। ये उनका सालों से ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, जिसे पूरा करने में नीता अंबानी की मदद उनकी बेटी ईशा अंबानी ने की है। इस कल्चरल सेंटर में कला से जुड़ी हर चीज होगी, जिससे भारतीय कला को ग्लोबली पहचान मिल सके।

By

Leave a Reply

You missed