anigif 1743820674 sdMBW8

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने ऑपरेशन अनामिका के तहत कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट व भारतीय डाक लिखा एक गाड़ी को जब्त किया है। साथ ही उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि यह वाहन अवैध कारोबार में उपयोग में लिया जाता है। इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ही है। वहीं शेष आरेापियों की तलाश की जा रही है। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के अनुसार ऑपरेशन अनामिका के तहत 22 मार्च 2025 को बिना नंबरी व काले शीशे लगी वाहनों की चैकिंग के दौरान एक गाड़ी बोलेरो पिकअप जिसके आगे रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 14 जीएच 1008 लिखे हुए को रुकवाया गया। गाडी के पीछे की बॉडी पर केबिन बना हुआ था। जिस पर भारतीय डाक लिखा हुआ था। वाहन के संबंध में ड्राइवर दिनेश कुमार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गाडी को एमवीएक्ट के तहत जब्त कर जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि गाडी पर लगे रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी व चैसिस नंबर के अंतिम अक्षर घिसे हुए पाए गए। आरोपी दिनेश कुमार वाहन पिकअप पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाने व चैसिस नंबर घिसकर मिटाए गए। रजिस्ट्रेशन नंबरों कूटकरण सरकार को धोखा देना पाया गया। इस पर ड्राइवर दिनेश कुमार पुत्र खेताराम निवासी पुनियों का तला गिड़ा बालोतरा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गाडी अशोक कुमार धायल पुत्र बंशीलाल निवासी झाख की है। अशोक कुमार व दिनेश विश्नोई की ओर से अवैध कारोबार करने के लिए पिकअप पर केबिन बनाकर भारतीय डाक लिखवाया था। ताकि पुलिस डाक विभाग की गाडी मानकर वाहन को नहीं रुकवाए।

By

Leave a Reply