Site icon Raj Daily News

भारतीय पेसर सिराज ने हैदराबाद में रेस्टोरेंट जोहरफा खोला:बोले- इस शहर ने मुझे पहचान दी; रेस्टोरेंट में मुगलई के साथ फारसी व्यंजन

392496 1751359829 FPsBpc

भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में रेस्टोरेंट ‘जोहरफा’ की शुरुआत की है। इस रेस्टोरेंट में लजीज मुगलई खाना, फारसी और अरबी व्यंजन, साथ ही चाइनीज डिशेज मिलेगी। रेस्टोरेंट का नाम खास और अनोखा है, और यह सिराज के दिल के बेहद करीब है। रेस्टोरेंट ओपनिंग में सिराज ने कहा, हैदराबाद ने मुझे एक पहचान दी। यह रेस्टोरेंट मेरी तरफ से इस शहर के लिए एक तोहफा है। मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ मिलकर खाना खाएं और वो स्वाद पाएं जो उन्हें घर जैसा लगे। नीचे सिराज के रेस्टोरेंट जोहरफा का वीडियो देखें… अनुभवी शेफ्स की टीम बनाएगी खास पकवान
रेस्टोरेंट में अनुभवी शेफ्स की टीम को रखा गया है जो ट्रेडिशनल तरीकों से खाना बनाएगी। सिराज ने बताया कि रेस्टोरेंट में फ्रेश और हाई-क्वालिटी सामग्री का इस्तेमाल होगा और हर डिश को उसके बेसिक रेसिपी से तैयार किया जाएगा, जिससे असली स्वाद बरकरार रहे। कोहली का दिल्ली में रेस्टोरेंट
मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जो खेल के बाद अपने पैशन को बिजनेस में बदल रहे हैं। उनसे पहले भी कई बड़े क्रिकेटर्स ने नाम रेस्टोरेंट रहे हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे नाम हैं। विराट कोहली का भी दिल्ली में एक फूड चेन और कैफे है। सिराज अभी इंग्लैंड में खेल रहे
मोहम्मद सिराज अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। टीम यहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था। हालांकि इस मैच में सिराज 2 ही विकेट ले सके थे।

Exit mobile version