Site icon Raj Daily News

भारत-जिम्बाब्वे पांचवां टी-20 मुकाबला आज:टीम इंडिया सीरीज पहले ही जीत चुकी है; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

ind vs zim 5 t20 1720898853 ckF88d

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज पांचवां मुकाबला आज खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 से आगे है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीता। इसके बाद टीम इंडिया कमबैक किया। दूसरा मैच 100 रन, तीसरा 23 रन और चौथा 10 विकेट से जीता। मैच डिटेल्स
इंडिया Vs जिम्बाब्वे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
तारीख-14 जून
टॉस- 4:00 PM, मैच स्टार्ट- 4:30 PM पिछले 5 मैच टी-20 के 12 मैच में जिम्बाब्वे मात्र 3 मैच जीता स्टार्स पर नजरें… (इस सीरीज के हिसाब से ) टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हैं। हरारे में अब तक 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इसमने 26 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां 24 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीते हैं। यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 54.55% है। वेदर रिपोर्ट
शनिवार को हरारे का मौसम काफी अच्छा रहेगा। शाम को मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की कोई आशंका नहीं है। इस दिन यहां का तापमान 26 से 10 डिग्री सेल्शियस की बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और खलील अहमद। जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।

Exit mobile version