Site icon Raj Daily News

भारत ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे:इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा-हर्षित को 3-3 विकेट, शुभमन ने 87 रन बनाए; अक्षर-श्रेयस की फिफ्टी

1738856955 Yw3tRN

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 19 रन पर 2 विकेट गंवाए, मिडिल ऑर्डर में 3 फिफ्टी के सहारे टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। वह फोटो जिसने मैच पलटा 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच भारत ने 19 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल नंबर-3 पर उतरे, उन्होंने संभलकर शुरुआत की। फिर श्रेयस अय्यर के साथ 94 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल सिचुएशन से निकाल लिया। शुभमन ने फिर अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत के करीब भी पहुंचाया। उन्हें 87 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच इंग्लैंड से लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने मिडिल ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी की और इंडियन बैटर्स पर दबाव बनाए रखा। रशीद ने सेट बैटर अक्षर पटेल को बोल्ड किया, फिर केएल राहुल को भी पवेलियन भेज दिया। 4. टर्निंग पॉइंट भारत ने 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, यहां से शुभमन गिल ने पारी संभाल ली। उन्होंने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के साथ अहम पार्टनरशिप की और इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया। इंग्लैंड ने 75 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया था, टीम ने अगले 2 रन बनाने में 3 विकेट गंवाए। यहीं से टीम बिखर गई। 5. मैच रिपोर्ट अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी इंग्लिश टीम
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने अच्छी शुरुआत की और बगैर नुकसान के 75 रन बना लिए। यहां से फिल सॉल्ट, बेन डकेट और हैरी ब्रूक आउट हो गए। बटलर और बेथेल ने संभलकर फिफ्टी लगाई, लेकिन टीम 248 रन ही बना सकी। भारत से मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। मिडिल ऑर्डर ने भारत को जीत दिलाई
भारत ने 19 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए, यहां से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने फिफ्टी लगा दीं। इन पारियों के दम पर टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें मैच अपडेट्स… पहला वनडे जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा वनडे कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराया था। वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वे वनडे स्क्वॉड का हिस्सा भी हैं।

Exit mobile version