bsf heroin 21 march 25 1742554425 CZR4Hm

बीकानेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 15 करोड़ रुपए कीमत की तीन किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना के आधार पर शुक्रवार को 12 केएनडी ग्राम के चक्र 3 केएनएम में सीमा सुरक्षा बल की अतिरिक्त गश्त बढ़ाई गई। इसी टीम ने ये हेरोइन बरामद की है। डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज के निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार एवं उसकी टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के आधार पर 12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम इलाके में एक येलो कलर पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामदगी हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पंद्रह करोड़ रुपए है। अभियान में 140 वी वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार एवं उसकी टीम ने रावला मंडी पुलिस के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। इंटेलिजेंस ब्रांच की साल 2025 में हेरोइन बरामदगी की यह बड़ी उपलब्धि है। इस साल की बड़ी कार्रवाई बीएसएफ इंटेलिजेंस बीकानेर बॉर्डर एरिया में बहुत ही सतर्कता से काम रही है ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सकें। इंटेलिजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेश चंद जाट समय समय पर ग्रामीणों और युवाओं को नियमित जागरूक कर रहेहैं। ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।

By

Leave a Reply