भारत-पाक बॉर्डर एरिया से BSF ने दो किलो हेरोइन पकड़ी है। बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10 करोड रुपए है। बीएसएफ की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर रावला एसएचओ बलवंत राम टीम के साथ मौके पहुंचे। इसके बाद पूरे इलाके में बीएसएफ और अनूपगढ़ पुलिस सर्च अभियान चलाया गया। डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया- आज मंगलवार को बीएसएफ की 140वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट बृजेश कुमार और इंटेलिजेंस ब्रांच के उप समादेष्टा महेश चंद जाट और उनकी टीम के द्वारा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी नेमीचंद पोस्ट के पास गांव 22 केडी की रोही में बीएसएफ को एक पीले रंग का पैकेट बरामद हुआ है,उस पैकेट में 2 किलो हेरोइन पाई गई है। बता दें कि, 15 जुलाई को रावला थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय स्मगलर हरदीप सिंह पुत्र संता सिंह निवासी बारूवाला समेजा कोठी हेरोइन की सप्लाई लेने के लिए आया था। हेरोइन की सप्लाई लेने से पहले ही बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी और गुरमीत सिंह को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई से ही बीएसएफ और पुलिस के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास के क्षेत्र में विशेष रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था।