बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) में भूटान के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा हुआ। भूटान सरकार के रोजगार और उद्यमिता विभाग की महानिदेशक कुन्ज़ांग ल्हामू ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। प्रतिनिधिमंडल ने अटल इनक्यूबेशन सेंटर-बिमटेक के विभिन्न कार्यक्रमों में गहरी रुचि दिखाई। इनमें ‘खोज’, ‘प्रारंभ’, ‘गुरुकुल’ और ‘उड़ान’ जैसे इनक्यूबेशन प्रोग्राम शामिल हैं। भूटान, भारत के स्टार्टअप इंडिया और समृद्ध योजना से प्रेरित होकर अपने देश में नीतिगत सुधार की योजना बना रहा है। बिमटेक की निदेशक डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा कि यह साझेदारी भूटान को एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में मदद करेगी। दोनों देशों का लक्ष्य उद्यमियों को सशक्त बनाना और सीमाओं के पार विकास को बढ़ावा देना है। अगले 6 से 12 महीनों की फॉलो-अप योजना तैयार की गई है। इसमें फंडिंग, स्टार्टअप विकास और नीतिगत ढांचे की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा। भूटान में स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। अटल इन्कयूबेशन सेंटर-बिमटेक, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन की एक पहल है। यह बिजनेस इनक्यूबेटर उद्यमिता के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक प्रभाव पैदा करने का काम करता है। इसका उद्देश्य संस्थानों में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।