Site icon Raj Daily News

भारत रंग महोत्सव में इटली के क्लैन मैकबेथ का मंचन:नाटक के जरिए सत्ता और महत्वाकांक्षा के संघर्ष को किया चित्रित, एनएसडी कर रहा है आयोजन

img1339 1739420418

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में चल रहे भारत रंग महोत्सव के चौथे दिन इटली के प्रसिद्ध नाटक ‘क्लैन मैकबेथ’ का मंचन किया गया। यह प्रतिष्ठित महोत्सव राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD), नई दिल्ली और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। क्लैन मैकबेथ विलियम शेक्सपियर के कालजयी नाटक मैकबेथ का आधुनिक रूपांतरण है, जिसे डेनिएले स्काटिना ने निर्देशित किया। इस नाटक ने सत्ता, महत्वाकांक्षा और भाग्य के जटिल खेल को समकालीन शैली में प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सत्ता की लालसा और विनाश की कहानी नाटक की कथा मैकबेथ के उत्थान और पतन के इर्द-गिर्द घूमती है। तीन जादूगरनियों की ओर से राजा बनने की भविष्यवाणी सुनने के बाद, मैकबेथ सत्ता प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है। उसकी लालसा, अपराधबोध और आंतरिक द्वंद्व उसे धीरे-धीरे विनाश की ओर ले जाते हैं। इस नाटक में मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा। डेनिएले स्काटिना ने मैकबेथ के किरदार को जीवंत किया। मार्जिया टेडेस्की ने लेडी मैकबेथ की भूमिका में अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता। महोत्सव का समापन हिंदी नाटक “कर्ण” से होगा भारत रंग महोत्सव का कल अंतिम दिन होगा, जिसमें हिंदी नाटक “कर्ण” का मंचन किया जाएगा। यह नाटक महाभारत के महान योद्धा कर्ण के संघर्ष, त्याग और नियति की मार्मिक कहानी को प्रस्तुत करेगा।

Exit mobile version