Site icon Raj Daily News

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी:26 जुलाई को पल्लेकेले में पहला टी-20 मैच; दौरे से पहले हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी

भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। गुरुवार को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया। वहीं, दौरे से ठीक पहले श्रीलंका के टी-20 कप्तान वानिंदू हसरंगा ने कप्तानी भी छोड़ दी। यह दौरा भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा। साथ ही श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी इस दौरे से अपने इंटरनेशनल कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे। नए शेड्यूल के अनुसार, टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 26 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से कोलंबो में होगी। भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल… भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा
गौतम गंभीर 2 दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगी। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा। गौतम गंभीर के सामने 5 बड़े चैलेंज राहुल या पंड्या कर सकते हैं कप्तानी
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत का टी-20 कप्तान चुनना बाकी है। यह जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है। वे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के वाइस कैप्टन थे। इस दौरे पर विकेटकीपर बैटर केएल राहुल वनडे में टीम को लीड करते दिख सकते हैं। 29 जून को वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया वर्तमान में जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम भेजी है। इस दौरे से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कौन होगा भारत का अगला टी-20 कप्तान रोहित-कोहली, बुमराह को वनडे सीरीज से आराम
BCCI पिछले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकता है। हार्दिक पंड्या या केएल राहुल को वनडे टीम की कप्तानी दी जा सकती है। हसरंगा बोले- एक खिलाड़ी के तौर पर बेस्ट परफॉर्म करूंगा
वानिंदू हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की दिए रेजिगनेशन लेटर में कहा कि ‘एक खिलाड़ी के रूप मैं श्रीलंका के लिए हमेशा बेस्ट परफॉर्म करूंगा। मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और लीडरशीप का सपोर्ट करूंगा और उसके साथ खड़ा रहूंगा’ हसरंगा एक दिन पहले ICC ऑलराउंडर रैंकिंग के नंबर-1 बने हैं।

Exit mobile version