जोधपुर सहित पाली व आसपास के जिलों में भारी वर्षा के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के पाली मारवाड-बोमादड़ा रेलखंड के बीच जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आज (15 जुलाई) को साबरमती से रद्द रहेगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि लिंक रैक की देरी के कारण ट्रेन संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार को साबरमती से जोधपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।