Site icon Raj Daily News

भारी वर्षा और तूफान से सिरसा-भटिंडा रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार थमी, कई गाड़ियां प्रभावित

30bikanercity pg8 0 73bdc053 8e66 4528 b3f6 5a84cdfbe604 large GQK9RJ

सिरसा-भटिंडा रेलखंड पर रविवार को मौसम की मार ने एक बार फिर रेल संचालन में बड़ी बाधा डाली है। बड़ा गुढ़ा और कालांवाली स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 244/45 पर तेज आंधी और बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ टूटकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तारों पर गिर गया, जिससे विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ ट्रैक पर आ गया। इस दुर्घटना के कारण इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही करीब ढाई घंटे तक बाधित रही। रेलवे की तकनीकी टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक और ओएचई लाइन को दुरुस्त किया, लेकिन इस दौरान पांच प्रमुख गाड़ियों को प्रभावित होना पड़ा, जिनमें गाड़ी संख्या 54781 भटिंडा- रेवाड़ी पैसेंजर, 14030 मेरठ कैंट- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 14731 दिल्ली-भटिंडा एक्सप्रेस, 04783 भटिंडा-सिरसा पैसेंजर स्पेशल तथा 14733 भटिंडा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को लंबी देरी, प्लेटफॉर्म पर रुकावट और यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ा। बीकानेर से गुजरने वाली दो ट्रेनों का बिरूर व गोटन स्टेशनों पर ठहराव 6 माह बढ़ाया बीकानेर | रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर (द्वि-साप्ताहिक) रेलसेवा और साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती (प्रतिदिन) रेलसेवा के अस्थायी ठहराव में विस्तार प्रदान किया है। इससे बीकानेर सहित आसपास के यात्रियों को यात्रा में अधिक विकल्प और सुविधा उपलब्ध होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भूपेश यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या 16587/16588, यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस के बिरूर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव की अवधि को 01 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है। इस ठहराव से कर्नाटक और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी, विशेषकर उन यात्रियों को जो बीच के स्टेशनों से यात्रा करना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 19223/19224, साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती (प्रतिदिन) रेलसेवा को लेकर रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गोटन स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 04 जुलाई 2025 से रात्रि 20:10 बजे गोटन स्टेशन पहुंचेगी और 20:12 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस, 05 जुलाई 2025 से सुबह 3:23 बजे गोटन पहुंचेगी और 3:25 बजे रवाना होगी। ओवरहेड इलेक्ट्रिक तारों पर आंधी के चलते गिरे पेड़, ढाई घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें यह कोई पहली बार नहीं है जब इस रेलखंड पर इस तरह की समस्या आई हो। 21 मई और 25 मई को भी आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने से रेल मार्ग बाधित हो चुका है। इससे साफ है कि यह रूट मानसूनी मौसम में विशेष रूप से संवेदनशील और जोखिम ग्रस्त हो गया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैयार किए गए हैं, लेकिन लगातार आंधी-बारिश के चलते संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त निगरानी की जरूरत है। रेलवे द्वारा संबंधित विभागों को मार्ग के किनारे संभावित खतरनाक पेड़ों की छंटाई और निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।

Exit mobile version