भास्कर न्यूज | कोटा भारत विकास परिषद के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में परिषद कोटा महानगर द्वारा सांस्कृतिक संध्या व स्वावलंबन विचार कार्यक्रम सचेतन का आयोजन 21 जुलाई को जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ सभागर में किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने बताया कि कोटा महानगर की 15 शाखों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन िकया जाएगा। परिषद कोटा महानगर द्वारा सेवा के विभिन्न प्रकल्प का प्रदर्शन भी किया जाएगा। महानगर समन्वयक किशन पाठक ने बताया कि मुख्य अतिथि कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी रहेंगे। अध्यक्षता परिषद उत्तर पश्चिम रीजन के अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा करेंगे।

By

Leave a Reply