orig 2024 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1752450138 RZpo4p

सोहना- धारूहेड़ा नेशनल हाईवे 919 पर हरियाणा द्वारा बनाए गए अवैध रैंप काे लेकर रविवार काे महापंचायत हुई। इस अवैध रैंप काे हटाने काे लेकर हाे रही महापंचायत काे लेकर हरियाणा व राजस्थान दोनों राज्यों के पुलिस व प्रशासन सुबह से सजग दिखाई दिए। हरियाणा पुलिस ने धारूहेड़ा सीमा पर बने रैंप की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिस जवान लगा दिए। रैंप की सुरक्षा में हरियाणा ने हाइवे को जाम कर जलभराव वाली सड़क पर जेसीबी आड़ी खड़ी कर दी। महापंचायत करीब चार घंटे चली। वक्ताओं ने अवैध रैंप के कारण दोनों राज्यों के लोगों को हो रही परेशानी से लेकर बारिश के पानी को नेचुरल फ्लो से रास्ता देने की बात उठाई। महापंचायत के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने रेवाड़ी के एसडीएम व सीओं से बातचीत की। जिसमें रेवाड़ी उपायुक्त से 15 जुलाई मंगलवार काे 15 सदस्यों के प्रतिनिधि दल काे 11 बजे ऑफिस में मिलने का समय दिया गया है। डीसी के साथ बैठक में ही निर्णय हाेगा कि धारूहेडा पर बना अवैध रैंप हटेगा या नहीं और हरियाणा बारिश के पानी की निकासी को रास्ता देगा या नहीं। मंगलवार की मीटिंग में निर्णय नहीं हाेता है ताे आने वाले रविवार काे महापंचायत स्वंय के स्तर पर आगे की रणनीति तय करेगी।

Leave a Reply