झालावाड़ में भीम आर्मी ने मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया। विक्रम दसोरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि एससी-एसटी और मुस्लिम समाज पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इसके विपरीत उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। भीम आर्मी ने कई मांगें रखीं। पिडावा के खेड़ी गांव में घोड़ी प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। भीम आर्मी आसपा के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। सफाई कर्मचारियों के लिए ठेका प्रथा समाप्त कर उन्हें स्थायी करने की मांग रखी। एससी-एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता राशि देने की मांग की। डग में हुई आगजनी के पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की। रोशनबाड़ी गांव की गोलीबारी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। खानपुर के तारज गांव में जमीनी विवाद का निपटारा कर पीड़ित परिवार को जमीन दिलाने की मांग की। इसके अलावा संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने और झालावाड़ बस स्टैंड पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग भी की गई।