195 12 from center app 17208689896692607d21b01 1003439014 dJaSqb

भास्कर न्यूज | मांडलगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दूसरे शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर माण्डलगढ़ में किया गया। उपखण्ड माण्डलगढ़ में स्थित न्यायालयों में लंबित फौजदारी, दीवानी व राजस्व संबंधी प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों के संबंध में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायालय उपखण्ड अधिकारी की बेंच का गठन किया गया। लोक अदालत में उक्त बेंचों द्वारा न्यायालय में लंबित कुल 173 प्रकरणों व बैंकों व राजस्व न्यायालय से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का लोक न्यायालय की भावना से समझाइश कर निस्तारण किया गया। उक्त प्रकरणों में कुल 15536389 राशि रुपयों की वसूली की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अभिषेक कोडप अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अजीत सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में लोक अदालत बेंच का गठन किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारीअजीत सिंह राठौड़, तालुका सचिवमुकेश सैनी, रीडर राहुल कुमार स्वर्णकार, गोपेश कुमार शर्मा, पंकज मिश्रा, राधाकृष्ण आमेटा, जेएम न्यायालय से पीठासीन अधिकारीसरफराज नवाज, रीडर हनुमान सूत्रकार, दीपक कुमार स्वर्णकार उपस्थित रहे। मांडलगढ़. लोक अदालत न्यायालय में मौजूद अधिकारी।

Leave a Reply