जिले की साडास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 5 किलो 190 ग्राम अफीम जब्त की। साथ ही, एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है। साडास थानाधिकारी आजाद पटेल के नेतृत्व में थाना सर्कल में नाकाबंदी की जा रही थी। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसपी सुधीर जोशी के आदेश पर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रह है। गांव बडलिया तिराया पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान मंडपिया गांव की ओर से एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया। कार के नहीं रुकने पर पुलिस ने पीछा किया और उसे रुकवाया। शक होने पर ली तलाशी शक होने पर कार की तलाशी ली गई। कार में एक कपड़े का थैला रखा हुआ था। खोलकर देखने पर उसमें 5 किलो 190 ग्राम अफीम मिली। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम भीलवाड़ा निवासी प्रकाश चंद्र (30) पुत्र उदयराम जाट बताया। आरोपी के पास अफीम अपने पास रखने का किसी तरह का लाइसेंस नहीं था। इसपर पुलिस ने अवैध तस्करी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई वाली टीम में हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र, कांस्टेबल बाबूलाल, राजकुमार, मखनलाल, अमीचंद और महेश गिरी शामिल थे।