बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज मूवी जाट को देखने के लिए भीलवाड़ा में जाट समाज के दर्जनों युवा आज ट्रैक्टर और हल लेकर मूवी देखने पहुंचे।इस दौरान इन युवाओं ने सिर पर राजस्थानी स्टाइल में साफा बांधा और सूचना केंद्र बजरंगी चौराहे पर इन युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाए और आमजनता से किसान कर्म प्रधान मूवी देखने की अपील की। मूवी देखने आए ग्रामीण नारायण भदाला बताया कि आज हम करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर मूवी देखने के लिए अपने गांव से शहर आए हैं । हमारे हाथों में जो हल है ये किसानी कार्य का प्रतीक है ।यह मूवी किसी जाति या समाज विशेष की नहीं बल्कि किसानों के स्वाभिमान की कहानी है ।इस मूवी में किसानों की स्वाभिमानता को दर्शाया गया है। राजनेताओं ने फैलाया जातिवाद का जहर हम सभी अलग-अलग गांव से किसान कौम के लोग जाट मूवी देखने आए है। इसमें जो संदेश दिया है उससे पता चला है कि किसान कौम का व्यक्ति स्वाभिमान से रहता है, उसका स्वाभिमान बहुत बड़ा होता है। इस स्वाभिमान पर यह मूवी बनी है ।सभी को मूवी देखना चाहिए क्योंकि राजनेताओं ने हम सब पर जातिवाद का जहर फैला दिया है जाट नाम आते ही लोग यह देखते हैं कि यह मूवी जाटों की है। गांव से ट्रेक्टर पर सवार होकर देखने आए जबकि यह मूवी किसान कौम पर बनी है। हम सभी लोग अलग अलग गावों से ट्रैक्टर लेकर मूवी देखने आए हैं और यह बहुत अच्छी मूवी है । इस दौरान अगरपुरा, घूमडास , पोंडरास, किरपुरा , राजोरा, रूपाहेली और मांडल सहित अलग-अलग गांव से लोग यह मूवी देखने आए ।