ezgifcom animated gif maker 6 1744944959 4qfjNT

आइसक्रीम बेचने के बाद भीलवाड़ा के 2 भाइयों ने सैलरी मांगी तो मालिक ने किडनैप कर लिया। आरोपियों ने भाइयों के करंट लगाया और जमकर मारपीट की। फिर चोरी का इल्जाम लगाकर टॉर्चर का वीडियो भी बनाया। परिवार को वीडियो भेजकर 30 हजार रुपए की डिमांड की। परिवार के पैसे चुकाने के बाद आरोपियों ने दोनों को छोड़ दिया। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का 14 अप्रैल का है। पीड़ित परिवार को आरोप है कि भीलवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई के बदले समझौते का दबाव बनाया। गुरुवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। सबसे पहले देखिए- बर्बरता के 3 वीडियो अब जानिए- आखिर क्या है पूरा मामला गांव के परिचित ने लगवाई नौकरी: गुलाबपुरा थाने के रहने वाले चचेरे भाई मुकेश और विनोद के अनुसार हमारे गांव का एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ में आइसक्रीम की लॉरी का काम करता है। उसके जरिए हमने आरोपी छोटू गुर्जर निवासी भैरूखेड़ा शंभूगढ़ भीलवाड़ा और मुकेश शर्मा निवासी चित्तौड़गढ़ से संपर्क किया। हमने छोटू और मुकेश से काम मांगा तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में आइसक्रीम बेचने का काम करना है। 12 फरवरी को दोनों भाई गांव से निकले: छोटू गुर्जर फरवरी (2025) में गांव आया और बताया कि वहां 10 हजार सैलरी मिलेगी, रहना-खाना मिलेगा। हम दोनों भाई बेरोजगार थे इसलिए हामी भर दी। 12 फरवरी को हम छत्तीसगढ़ के कोरबा चले गए। दो महीने नौकरी करने के बाद उन्होंने मजदूरी मांगी तो चोरी का आरोप लगाकर उन्हें बुरी तरह टॉर्चर किया। 14 अप्रैल की रात को हुआ टॉर्चर: भाइयों ने एसपी की दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने हमें कोरबा के एक गोदाम में बंद कर दिया। वहां चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज की। फिर कपड़े उतरवा कर मारपीट की। पैरों की उंगलियों के नाखून प्लास से खींचे। हम चीखे-चिल्लाए तो बिजली का करंट लगाया। घटना का वीडियो भी बनाया। पैसे ट्रांसफर होने के बाद छोड़ा: 15 अप्रैल की सुबह 10 बजे छोटू गुर्जर को घरवालों ने ऑनलाइन 23 हजार 950 रुपए ट्रांसफर किए। इस घटना के बाद हम भीलवाड़ा आ गए। आरोपी छोटू गुर्जर भी हमारे पीछे हमारे गांव कानिया आ गया। फिर 17 अप्रैल को रुद्रपुर चौराहे पर आरोपी छोटू ने हमें रोका और मारपीट की। पूरी घटना पर चुप रहने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, समझौते का दबाव बनाया अभिषेक और विनोद के रिश्तेदार शंकर लाल मेघवंशी ने बताया- कि गुरुवार को गुलाबपुरा थाने पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने हमें ही धमकाया कि समझौता कर लो। अभिषेक की मां ने कहा- कोई मां बेटे की ऐसी हालत देख सकती है क्या। आरोपियों ने बेटे को बुरी तरह पीटा। मुझे न्याय चाहिए। …. पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट से जुड़ी राजस्थान की ये खबर भी पढ़िए… दलित ड्राइवर ने पानी का मटका छुआ तो लात-घूंसे बरसाए:मारपीट के बाद किडनैप कर हरियाणा ले गए, फिरौती में एक लाख रुपए मांगे झुंझुनूं में एक दलित ट्रैक्टर ड्राइवर को ईंट भट्‌टा मालिक ने पानी का मटका छूने पर बेरहमी से पीटा। इसके बाद ड्राइवर और उसके साथी को किडनैप कर रेवाड़ी (हरियाणा) ले गए। पूरी खबर पढ़िए…

By

Leave a Reply