भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग के एक मामले में एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। इस युवक से पुलिस ने भीलवाड़ा, अजमेर, ब्यावर और चित्तौड़गढ़ में 25 चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा किया है । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि थाने के कॉन्स्टेबल निहार सिंह थाने से रवाना होकर गश्त के लिये गणेश मंदिर तिराहे की तरफ पहुंचा था। इसी बीच एक बिना नंबरी पल्सर बाइक पर हेलमेट लगा एक व्यक्ति तेज स्पीड से निकला। उसे देखने पर निहार को ये व्यक्ति चेन स्नेचिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो से मिलता जुलता नजर आया। 25 वारदात कबूली, 20 थानों में मामले दर्ज निहार ने इसका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर इसे पकड़ लिया। पूछताछ में इसने नाम पूनम उर्फ पीयूष (29)पिता जगदीश बेरवा भील बस्ती जोधपुर बताया। पुलिस ने इस युवक से पूछताछ की तो इससे करीब 25 से अधिक मामले चेन स्नेचिंग के क़बूल किए । इसके खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। फुटेज के हुलिए से स्नेचर को तलाशा पुलिस टीम ने भीलवाड़ा अजमेर ब्यावर चित्तौड़ व अन्य जिलों में चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामलों को गंभीरता से देखते हुए एक टीम का गठन किया। इस टीम ने चेन स्नेचिंग की वारदात के सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किये और इन फुटेज के हुलिए के अनुसार इस लुटेरे की काफी जगह तलाश की। इसके बारे में परंपरागत पुलिसिंग से डेटा कलेक्शन किया और उसके बाद इसे भीलवाड़ा में गिरफ्तार कर लिया। ये थे टीम में शामिल इस चेन स्नेचर को गिरफ्तार करने में गठित टीम में सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल सतीश मीणा, कॉन्स्टेबल निहार सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमर सिंह शामिल रहे।