Site icon Raj Daily News

भीलवाड़ा पुलिस-स्पेशल टीम की अवैध बजरी पर रेड:12 ट्रैक्टर-ट्रॉली-5 जेसीबी मशीनें जब्त, 10 से ज्यादा लोगों को मौके से पकड़ा

भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस और जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत सदर थाना पुलिस ने कोठारी नदी के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 जेसीबी मशीनें जब्त की गईं। एक दर्जन से अधिक आरोपियों को मौके से पकड़ा गया। 5 टीम का बनाकर की कार्रवाई सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया गया।अवैध बजरी खनन के इनपुट के बाद सदर थाना सर्कल के आकोला क्षेत्र में थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने संयुक्त रूप से कोठारी नदी में अवैध खनन कर बजरी भरते मौके से 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 जेसीबी मशीनें जब्त की। 10 से ज्यादा लोगों को मौके से पकड़ा पुलिस ने मौके पर अवैध बजरी भरते, ट्रैक्टर ट्रॉली ओर जेसीबी चलाते हुए 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस और 4/21 (1), (4) एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। डिटेल इन्वेस्टिगेशन कर इनके सोर्स पर भी कार्रवाई की जाएगी। ये थे टीमों में शामिल कार्रवाई करने वाली टीमों में सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई एएसआई राजेंद्र सिंह, अनवर हुसैन, हेड कॉन्स्टेबल कालूराम, कॉन्स्टेबल गोपाल राम, पवन, बनवारी, असलम, कन्हैयालाल,राकेश,शंकर लाल, जीतू लाल, दयाराम,महेंद्र, जितेंद्र, गजराज, सत्यनारायण, दिनेश और पर्वत सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version