भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस ने 8 ट्रैक्टर ट्रॉली से करीब 18 टन अवैध बजरी जब्त की। ट्रैक्टर ट्रॉली को रायपुर थाने लाकर खड़ा किया गया है। रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस द्वारा गठित टीम ने अवैध बजरी खनन व परिवहन करते हुए 8 ट्रैक्टर ट्राली में 18 टन अवैध बजरी भरी हुई पाई गई। इन्हें थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। यह ट्रैक्टर ट्रॉली कोठारी नदी में खड़े थे , देर रात गश्त के दौरान अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।अंधेरे का फायदा उठाकर इनके ड्राइवर व अन्य लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली लाकर थाने में खड़ा करवाया है। ये थे टीम में शामिल थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल ओंकार सिंह, भवानी सिंह घीसालाल, कॉन्स्टेबल शैतान सिंह, सुनील, राजेश।