भीलवाड़ा शहर में आज इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते आज सुबह 8 से 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उसके तहत नया बापू नगर ई, एफ, जी एच और आई सेक्टर, देवनारायण सर्कल, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, अक्षयपात्र, समाज कल्याण छात्रावास, बिलिया, प्रताप नगर थाना, हुडको कॉलोनी, बालिका विद्यालय, आवरी माता के सामने, बापू नगर एवं 11 केवी रिको फीडर। इसी तरह 11 केवी गांधीधाम फीडर से जुड़े कावाखेड़ा, कुमुद विहार 1, 2, हरिजन बस्ती, शिवाजी नगर, बापू कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के आसपास के क्षेत्र में भी सुबह 8 से 12 बजे तक चार घंटे बिजली बंद रहेगी। जबकि 11 केवी ब्राइट स्टाइल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Leave a Reply