भीलवाड़ा शहर में इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में 3 तो कुछ में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि शहर में आज 3 से 4 घंटे पावर सप्लाई नहीं होगी। यहां सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं आएगी
इसके चलते 11 केवी अजमेर रोड फीडर के सिविल लाइन, कर विभाग, जलदाय विभाग, अजमेर चौराहा, होटल ट्यूलिप, टीवीएस शोरूम, रिलायंस मॉल, गायत्री आश्रम, सुभाष नगर बड़ी पुलिया, छोटी पुलिया, आरके कॉलोनी ए बी सी सेक्टर, पीडब्ल्यूडी ऑफिस क्षेत्र में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 4 घंटे बिजली बंद रहेगी । इन एरिया में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा पावर कट
इसी तरह 11 केवी नाकोड़ा फीडर, लक्ष्मी विशाल, स्वास्तिक थ्रेड, मुकेश शूटिंग, लालनी, न्यू टेक, ग्लोबल, सूरज, रंजन फैब्रिक, रंजन शूटिंग, महक, दलपत, विमल भाटी, माधव, आरती, शांता स्काई, नंदन सुविधि, भीलवाड़ा टैक्स पार्क एरिया में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 3 घंटे का पावर कट रहेगा।
