भीलवाड़ा में आज इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस के चलते पुराना भीलवाड़ा शहर सहित मेन मार्केट में आज 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। शहर की कोतवाली, नगर निगम क्वार्टर, गुरुद्वारा गली, सिंधु नगर, जूनावास, भोमियों की गली, मेहताब की टाल में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं बैरवा मोहल्ला, नीलगरों की मस्जिद, गुलमंडी, जामा मस्जिद, सराफा बाजार, महावीर पार्क, मंगला चौक, महारानी ट्रेड सेंटर, भीमगंज थाना, गार्गी हॉस्पिटल, शर्मा हॉस्पिटल, और महात्मा गांधी हॉस्पिटल ओर बाहेती की बगीची सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह 8 से दोपहर 12 तक बिजली बंद रहेगी।