Site icon Raj Daily News

भीलवाड़ा में एक्टिव हुआ प्री मानसून:देर रात तेज बारिश से पारा गिरा, दीवार ढहने से मजदूर की मौत; बारिश की चेतावनी

img3838 1750044915 Xs0guu

भीलवाड़ा में प्री मानसून एक्टिव होने के साथ ही आज दूसरे दिन भी हल्के बादल छाए हैं और आसमान साफ है। शाम के बाद बारिश का पूर्वानुमान है।हवा का असर कम होने और वेस्टर्न एयर सिस्टम एक्टिव होने से शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और पारे में 4-5 डिग्री तक की गिरावट हुई है। दिन भर उमस रात को बारिश प्री मानसून के चलते रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। उमस के कारण से परेशानी हुई। शाम को बारिश हुई। शहर सहित जिले भर में तेज बारिश ने सड़कों को भिगो दिया साथी ही लोगों को तेज गर्मी और उमस से भी राहत मिली है।बारिश के बाद दिन के तापमान में 5 डिग्री और रात के तापमान 2.2 डिग्री की गिरावट आई। पारे में जारी रहेगी गिरावट रविवार को भीलवाड़ा का अधिकतम तापमान 37 एवं न्यूनतम 26.4 डिग्री दर्ज हुआ। एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम 28.6 डिग्री था। जिले के अंटाली और कंवलियास में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक प्री-मानसून एक्टिव होने से अब भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट जारी रहेगी। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से एक साईकलरी सिस्टम एक्टिव होने से प्री-मानसून का दौर शुरू हुआ। दीवार ढहने से मजदूर की मौत, टिन शेड उड़े रायला क्षेत्र में रविवार शाम तेज अंधड़ और बारिश मुसीबत लेकर आई ।बैरा ग्राम के कई मकानों के टीन शेड उड़ गए। दीवार गिरने से मलबे में दबने से एक श्रमिक घायल हुआ जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यहां कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर अविनाश पुत्र पंचराम दीवार के मलबे में दबने से घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस से घायल श्रमिक को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। कस्बे में कई घरों के टीनशेड उड़ गए। बिजली के पोल टूटकर जमीन पर गिर गए जिससे पूरी रात कस्बे में अंधेरा रहा।

Exit mobile version