भीलवाड़ा में सोमवार रात नशे में कुछ बदमाशों ने एक ढाबे पर हंगामा कर दिया। रात 12 बजे ढाबा बंद हो गया था। बदमाश पहुंचे और खाना मांगा। संचालक ने मना किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। एक बदमाश ने खुद को विधायक का आदमी बताया और देख लेने की धमकी दी। घटना सोमवार रात 12 बजे नेशनल हाईवे 158 पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित एक ढाबे पर हुई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। ऐसे चला घटनाक्रम ढाबा संचालक अभय सिंह चुंडावत ने बताया- रात 12 बजे 3-4 युवक खाना खाने पहुंचे। ढाबा बंद हो चुका था। स्टाफ ने खाना होने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने खाना बनाने को कहा। मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। ढाबे पर तोड़फोड़ भी की। एक युवक ने खुद का नाम अंतिम व्यास बताया। कहा कि मैं मांडल एमएलए उदयलाल भड़ाना का आदमी हूं। उसने देख लेने की धमकी भी दी। टीम भड़ाना के नाम से धमकाने लगा। घटना ढाबे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान ही गश्त पर निकली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से शिकायत की तो तत्काल कार्रवाई नहीं की। कहा कि सुबह थाने आकर रिपोर्ट दे देना। इसके बाद पुलिस गश्ती टीम चली गई। पुलिस के जाने के बाद युवकों ने दोबारा कुछ देर तक उत्पात मचाया और वहां से धमकी देकर चले गए। स्टाफ में डर का माहौल अभय सिंह ने बताया- मंगलवार सुबह थाने जाकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बदमाशों ने कहा था कि रिपोर्ट की तो अंजाम भुगतोगे। अब स्टाफ डरा हुआ है। उधर, स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर खासा रोष है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए रात्रिकालीन सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। क्रेडिट इनपुट – जितेंद्र सिंह गौड़ ( मांडल )