भीलवाड़ा में मोखमपुरा में सड़क किनारे पशु अवशेष मिलने के बाद क्षेत्र में माहौल गरमा गया। बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी की। इनका आरोप है कि किसी ने त्योहार पर माहौल बिगड़ने के चलते पशु अवशेष काटकर फेंका है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की और पशु अवशेष को जिला पशु चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मोखमपुरा का है। बुधवार देर रात सड़क किनारे एक पशु अवशेष मिलने के बाद क्षेत्र में माहौल गरमा गया। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी की। इनका कहना था कि किसी ने माहौल बिगड़ने के चलते पशु अवशेष डाला है। लोगों ने घटना का पता लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने की लोगों से समझाइश
सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत थोलिया जाप्ते के साथ पहुंचे और लोगों से समझाइश की। पुलिस की मौजूदगी में पशु अवशेष को जिला पशु चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इसका पोस्टमॉर्टम किया और लोगों को समझाया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टर्स ने इसे डॉग बाइट का मामला बताया। लोगों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
इधर गुस्साए लोगों ने पशु चिकित्सालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। इनका आरोप था कि डॉक्टर द्वारा गलत तथ्य बता कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पहले पशु अवशेष काटा गया है, बाद में जानवरों द्वारा बाइट किया गया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गौ भक्त पशु चिकित्सालय इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की। देर रात तक जारी रहा प्रदर्शन
जानकारी मिलने के बाद हरी सेवा धाम उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम भी पशु चिकित्सालय पहुंचे और डॉक्टर से बातचीत की। उन्होंने गुस्साई भीड़ से शांति रखने की बात कही और एसपी से बातचीत करने पहुंचे। इधर पशु चिकित्सालय के बाहर बड़ी संख्या में गौ भक्तों की भीड़ लग गई। देर रात तक लोगों का प्रदर्शन जारी रहा।
भीलवाड़ा में पशु अवशेष मिलने पर गर्माया माहौल:बड़ी संख्या में गौ भक्त जुटे, जमकर की नारेबाजी
