पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। मौके पर आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाश भाग निकले। हमले में ये युवक जख्मी हो गया, इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंची ओर युवक के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की। बीच-बचाव कर युवक को बचाया मामला भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोस्तों के बीच झगड़े का बदला लेने आए थे घायल सौरभ मेहरा ने बताया कि वह कृषि मंडी के पास खड़ा था, तभी चार युवक आए और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमला करने वालों में आसिफ सिद्दीकी, अरबाज, आकाश प्रजापत और समीर सिद्दीकी शामिल थे। सौरभ ने कहा कि उनके दोस्तों के बीच आपसी झगड़ा चल रहा था, जिसमें वह शामिल नहीं था, लेकिन बदमाशों ने उन पर रंजिश पाल रखी थी। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि युवकों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन चाकूबाजी जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की हालत सामान्य है।