Site icon Raj Daily News

भीलवाड़ा में बारिश से मौसम हुआ सुहावना:येलो अलर्ट के बीच शहर की सड़कों पर बहने लगा पानी, स्टूडेंट्स को हुई परेशानी

भीलवाड़ा में मानसून एक बार फिर से मेहरबान हुआ है। पिछले करीब 4 दिनों से शहर में गर्मी और उमस के बाद अलसुबह बारिश हुई। करीब आधे से पौन घंटे चली बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हुआ है। साथ ही पारा गिरने से गर्मी का असर भी कम है। मौसम विभाग ने भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह से मानसून मेहरबान
भीलवाड़ा में आज सुबह से मानसून मेहरबान है। आज सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया। अल तड़के हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। पिछले 4 दिन से गर्मी ओर उमस ने जनजीवन को प्रभावित किया था। बारिश होने से पारे में गिरावट आई है और लोगों को राहत मिली है। सड़कों पर पानी भर गया
बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया। मौसम की बरसात से लोगों के डेली रूटीन डिस्टर्ब हुए। बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को और कामकाज पर जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीलवाड़ा में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज भीलवाड़ा शहर और जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इससे पहले मंगलवार रात को रिमझिम फुहार ने शहर की सड़कों को भिगो दिया। मंगलवार शाम से आसमान में बादल छाए और रिमझिम बारिश के साथ ही आज रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा में इस पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा और तापमान में गिरावट होगी।

Exit mobile version