Site icon Raj Daily News

भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतवानी, पारा 5 डिग्री गिरा:मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट; अब तक डेढ़ इंच पानी गिरा

प्रवेश के साथ-साथ भीलवाड़ा में भी 7 दिन पहले मानसून की एंट्री हो चुकी है,आज भीलवाड़ा सहित प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बार मानसून अपने तय समय से एक सप्ताह पहले ही एंट्री कर चुका है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम से भी मानसून ने पहले ही स्पीड पकड़ ली। 2 दिन से मानसून राजस्थान की बॉर्डर में एंट्री कर गया था। आते ही आधे से ज्यादा प्रदेश को कवर किया है। बुधवार शाम तक भीलवाड़ा में करीब डेढ़ इंच और गंगापुर में 2 इंच बारिश हुई है। तापमान गिरा, बारिश की संभावना आज भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले तीन दिन भी अच्छी बारिश की संभावना बताई जा रही है। भीलवाड़ा में बुधवार को दिन भर भी रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही और शाम को फिर से बारिश शुरू हुई। लगातार बारिश से तापमान में कमी आई है, बुधवार का अधिकतम तापमान 27.5 ओर न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज के लिए ऑरेंज अलर्ट एक दिन में पारा करीब 5 डिग्री तक कम हुआ है,आज भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, भीलवाड़ा में इस के शेष दिनों में लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version