Site icon Raj Daily News

भीलवाड़ा में मंदिर में बुजुर्ग को हथियार से काट डाला,VIDEO:सिर-प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, मर्डर कर शव के सामने बैठ गया आरोपी

भीलवाड़ा के एक मंदिर में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्यारा बुजुर्ग के सिर और प्राइवेट पार्ट पर उनके दम तोड़ने तक वार करता रहा। आरोपी मर्डर करने के बाद भी काफी देर तक डेडबॉडी के सामने ही बैठा रहा। घटना मंगलवार रात 2 बजे के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के अय्यपा मंदिर की है। डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि आरोपी दीपक नायर को लाल सिंह रावणा (55) की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। सबसे पहले देखिए – कैसे नृशंस तरीके से हुई हत्या… 20 से ज्यादा वार किए, भागा भी नहीं जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक रात करीब दो बजे मंदिर पहुंचा था। उसने गार्ड के कमरे के बाहर जाकर पहले लाल सिंह को आवाज दी। उसके बाहर आते ही आरोपी ने हमला कर दिया। पहले तो करीब पांच मिनट तक लात-घूंसों से हमला करता रहा। फिर पास में रखे एक धारदार हथियार से उस पर करीब 20 वार किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारे ने गार्ड के सिर और प्राइवेट पार्ट पर भी कई बार वार किया है। हत्या के बाद भी आरोपी मंदिर से ज्यादा दूर नहीं भागा। आरोपी के साइको होने का दावा, कई केस दर्ज डीएसपी ने बताया कि रात करीब ढाई बजे मंदिर में हत्या की जानकारी मिली थी। लाल सिंह रावणा की खून से लथपथ लाश मंदिर के एक हिस्से में पड़ी थी। इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी दीपक नायर की पहचान की गई। आरोपी आदतन अपराधी है और साइको है। उस पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को घटना के एक घंटे बाद हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, उसने गार्ड लाल सिंह रावणा का मर्डर क्यों किया ये स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रखवाया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मंदिर से संबंध रखने वालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version