भीलवाड़ा शहर के जवाहर नगर में गेट नंबर 24 के लोगों ने पानी समेत अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दौरान उन्होंने नगर निगम महापौर और स्थानीय पार्षद पर कई आरोप लगाकर पुतला जलाया। लोगों का आरोप है कि 6 महीने से पानी की समस्या से परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया। जलदाय विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन डाली जा रही थी, उसको भी महापौर ने भेदभाव करते हुए रुकवा दिया। मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं स्थानीय निवासी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि लोग मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से परेशान हैं। सड़क, नाली और पानी की प्रोब्लम सबसे बड़ी है। महापौर और वार्ड पार्षद सुविधाएं नहीं कर रहे हैं। विकास के कामों भेदभाव कर रहे हैं। एक मोहल्ले को पानी दिया जा रहा, जबकि हमारे इलाके को वंचित किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं करीब 6 महीने से हम समस्याओं से जूझ रहे हैं, इस समस्या को लेकर हमने कई बार ज्ञापन दिया और अपनी शिकायत भी रखी गई, लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई। जलदाय विभाग की ओर से हमारे एरिया में स्पेशल पाइप लाइन डलवाई गई थी, लेकिन इसका पानी भी दूसरे मोहल्ले में जा रहा है, इसका भी कोई समाधान नहीं हुआ है। महापौर ने आकर काम रुकवा दिया जलदाय विभाग की ओर से पेयजल पाइल लाइन डाली जा रही थी, लेकिन नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने उसका काम रुकवा दिया। क्या हम उनकी जनता नहीं है, ऐसा क्या कारण है कि हमारे मोहल्ले को पानी से वंचित किया जा रहा है। आज हमने पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया है और यह आगे के लिए चेतावनी है कि या तो समस्या का समाधान किया जाए या बुरा अंजाम भुगतना होगा। महापौर ने JEN के हाथ जोड़े-धोग लगाई इससे पहले मंगलवार को नगर निगम महापौर राकेश पाठक का एक वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें वे इसी वार्ड में पहुंचकर जलदाय विभाग के एक JEN के हाथ जोड़ते और पैरों में पड़ते नजर आ रहे थे। इसके बाद पाठक ने अपनी सफाई में कहा था कि मैं गांधीवादी तरीके से JEN को समझाने के लिए गया था, मारपीट करना हमारे यहां नहीं होता। इस वीडियो को भी शहरवासियों ने चुनावी स्टंट बताते हुए काफी शेयर किया है। ये खबर भी पढ़ें- मेयर ने JEN के हाथ-पैर जोड़े, पार्षद ने काम रुकवाया:बोले- नई सड़क बनवाई थी, खोद डाली; जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है भीलवाड़ा में नगर निगम की परमिशन के बिना सड़क खोदे जाने से नाराज मेयर राकेश पाठक नाराज हो गए। सोमवार शाम को जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा के सामने मेयर ने हाथ-पैर जोड़े। कहा- जनता हमारी ऐसी-तैसी कर देती है। सड़कें खोदकर मत छोड़िए। आप लोग सड़क खोदते हो और लोग हमारी ऐसी-तैसी करते हैं। बारिश के मौसम में सड़कें खोदने से लोगों को परेशानी होती है। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply