भीलवाड़ा में शनिवार दोपहर बाद जमकर बारिश हुई । करीब आधे घंटे से बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। कई निचले स्थानों पर पानी भरने से टू व्हीलर ड्राइवर को समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह से मोसम खुशनुमा था।आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं का दौर चला। शुक्रवार देर शाम भी बरसात की बूंदों ने शहर की सड़कों को भिगोया साथ ही हवा में ठंडक के बाद आज सुबह से उमस और धूप का दौर चला जो दोपहर में बादल छाने तक जारी था।करीब 3:30 बजे के बाद रिमझिम फुहार से शुरू हुई। बारिश कुछ ही देर में मूसलाधार बारिश में बदल गई । शहर के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश से लोगों के चेहरे खुशी से खेल गए।कई लोगों ने मौसम की इस तेज बरसात में नहाने का आनंद लिया।मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह में भीलवाड़ा शहर सहित आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होगी। तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी ।