देशभर में करीब 150 ठिकानों पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के निर्देश पर आयकर विभाग छापे की कार्रवाई जारी है। विभाग ने खामियां मिलने पर जांच का दायरा बढ़ाया था। इसके साथ ही 2 पॉलिटिकल पार्टी के ठिकानों पर रेड की गई। इसमें राजस्थान आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की ओर से दोनों पॉलिटिकल पार्टी के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मौजूद 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई। राजस्थान में भीलवाड़ा में यह कार्रवाई की गई है। बीती रात हुई कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम ने भीलवाड़ा में संजय कॉलोनी में रहने वाले एक अकाउंटेंट राजकुमार के घर रेड डाली। लेकिन, रेड की भनक लगते ही वह मौके से भाग निकला। हालांकि टीम अकाउंटेंट के घर पर सर्च कर रही है, जो अभी जारी है। विभाग के अधिकारी अभी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। अब समझ लीजिए क्या है पूरा मामला आईटी टीम को घर आता देख भागा अकाउंटेंट जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने सुभाष नगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में एक और कार्रवाई को अंजाम दिया। खेड़ाखूट माताजी गली में रहने वाले राजकुमार के घर टीम ने रेड डाली। राजकुमार को टीम के आने की भनक लग गई और वो मौके से भाग निकला। टीम ने इसका कुछ दूरी तक सर्च भी किया लेकिन वो टीम को चकमा दे गया। ये युवक अकाउंट्स, इनकम टैक्स रिटर्न ओर टैक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। रात से टीम इसके मकान पर जांच में जुटी है फिलहाल टीम की कार्रवाई जारी है। तीसरे दिन भी जारी है कार्रवाई सोमवार को भीलवाड़ा सहित प्रदेश भर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने 200 से ज्यादा स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। भीलवाड़ा में तिलक नगर में रहने वाले और अकाउंट का काम करने वाले एक व्यक्ति राजेश कोईवाल (सीए) के यहां सबसे पहले टीम पहुंची थी। इसके बाद पुर रोड स्थित गोविंदम प्लाजा में एक सीए के ऑफिस पर मंगलवार को कार्रवाई की। इन दोनों स्थानों से टीम ने कई डॉक्युमेंट इकट्ठा किए हैं, इसके साथ ही कुछ डेटा भी टीम को हाथ लगा है।