c03085e0 a18b 4564 9137 6d3950595b73 1741781306

भीलवाड़ा में जिला मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह संधू ने होली, धुलंडी, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी, शीतला अष्टमी, रंग तेरस, चेटीचंड, हिन्दू नववर्ष, ईदुलफितर पर्व पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट दिव्यराज सिंह चुंडावत, तथा नायब तहसीलदार (कार्यालय उपखंड अधिकारी) परमजीत सिंह भाटी को, सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए सहायक कलेक्टर अरूण कुमार जैन तथा नायब तहसीलदार भीलवाड़ा रौनक शर्मा को, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाड़ा दिनेश कुमार साहु तथा का. तहसीलदार भू-अभिलेख भैरू लाल सुथार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास चिमन लाल मीणा, तहसीलदार नगर विकास न्यास नीरज रावत, नायब तहसीलदार सुवाणा पवनेश कुमार शर्मा को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त त्यौहारों/अवसरों पर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगें एवं सतर्कता बरतेगें। संबंधित अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियो को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार संभालेंगे कानून व्यवस्था इन स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगें एवं सतर्कता बरतेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेगे। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्रीमती प्रतिभा देवठिया को भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा को भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगें।

By

Leave a Reply