img6349 1752505369 AOUstJ

सावन के पहले सोमवार को दिन भर सुखा बीतने के बाद भीलवाड़ा देर शाम जमकर बरसात हुई ।शहर में दिन भर बादल छाए रहे और हवाएं चलती रही करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक शहर में तेज बारिश का दौर चला । जिसके चलते शहर की सड़कें तर बतर हो गई। बारिश के बाद दिनभर से पड़ रही गर्मी और उमस से आमजन को राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया । गर्मी से राहत मिली भीलवाड़ा में आज सावन के पहले सोमवार का पूरा दिन सुखा निकला, रात करीब 7:30 बजे अचानक से तेज बारिश हुई और शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश से मौसम सुहावना हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली । इससे पहले पूरा दिन मौसम में धूप छांव की स्थिति बनी रही बादल छाए और हवाएं चली लेकिन सावन के पहले सोमवार पर बारिश नहीं होने से शहरवासियों को थोड़ी मायूसी थी। शाम होते-होते बारिश का दौर शुरू होने से शहरवासियों के चेहरे खुशी से खिल गए । मौसम विभाग ने इस सप्ताह बारिश रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है । आज भीलवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश की चेतावनी थी लेकिन शहर में दिनभर सुखा निकालने के बाद शाम को बारिश हुई । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा, तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

Leave a Reply