भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर भोपालपुरा में सालासर बालाजी मंदिर के होलिका दहन स्थल पर लव जिहाद की घटनाओं को एक झांकी के माध्यम से दर्शाया गया है साथ ही सड़क पर रंगोली बनाकर लव जिहाद की घटनाओं से बचने का संदेश दिया है। इस झांकी और रंगोली के द्वारा भीलवाड़ा में हुई रेप की दोनों घटनाओं का विरोध किया गया है साथ ही प्रदेश और देश भर में हो रही लव जिहाद की घटनाओं के प्रति समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है। आयोजनकर्ता नवीन अग्रवाल ने बताया कि आज हमारे समाज के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है।हम देख रहे हैं , हर दिन न्यूज़ पेपर में कि हमारी हिंदू बहन-बेटियों को बहला फुसला कर विधर्मी लोग उनका देह शोषण करने में लगे हैं उनके साथ जगन्य अपराध कर रहे हैं ,जैसा की झांकी में भी दिखाया गया है। हमारे मित्र मंडल ने झांकी बनाई है कि किस तरीके से फ्रिज में, सूटकेस में और अलग-अलग तरीके से अलग-अलग प्रकार से घटनाक्रम बहन बेटियों के साथ हो रहा है, उन्हें मारा जा रहा है ।इससे हमारे मन में पीड़ा थी उसे व्यक्त करके हमने होलिका दहन के अवसर पर इसे समाज के सामने रखने का प्रयास किया है। पूरे देश में जिस प्रकार से लव जिहाद घटनाएं बढ़ रही है। हिंदू बहन बेटियों को काटकर कभी फ्रिज में डाला जा रहा है तो कभी उन्हें सूटकेस में फेंका जा रहा है। उससे पूरे समाज में आक्रोश का माहौल है लोगों ने आज झांकी के माध्यम से प्रयास किया गया है कि होलिका दहन में आने वाली बहन बेटियां इस झांकी को देखें और ऐसे जिहादियों के जिहाद से बचे।