भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चोरी के करीब एक महीने वाद वारदात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से टीम ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए और 5 लाख की चोरी का खुलासा किया। आरोपी पर अलग-अलग थानों में करीब 9 मामलें दर्ज है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया- 21 जून को कंचन विहार विस्तार में रहने वाले सुरेश गंदोडिया पिता बंसीलाल गंदोडिया ने एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वो और उनकी पत्नी 8 जून को अपने मकान को लॉक करके रामेश्वरम की यात्रा करने गए थे। 19 जून की शाम को पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके मकान का ताला खुला हुआ है। इस पर जब वे 20 जून को यात्रा करके घर पहुंचे तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ था। तिजोरी और लॉकर के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने मामले में दीपक लोहार पिता उदय लोहार (28) निवासी हमीरगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज है। ये सामान हुआ चोरी
55 हजार कैश, ढाई तोला सोने के गहने, जिनमें सोने की चेन, 10 सोने के मोती, एक रखड़ी, एक मांदलिया, एक सोने का सूरज लॉकेट, एक सोने की कान की जोड़ी टॉप्स। इनके अलावा करीब आधा किलो चांदी के अन्य सामान। 12 पुराने सिक्के, 50 ग्राम चांदी का सिक्का, 6 चांदी की पायजेब, 4 जोड़ी बिछिया, दो बच्चे की पायजेब, तीन जोड़ी बच्चों के कड़े, दो चांदी के गिलास और एक चांदी का गुलाब चोरी कर ले गए। करीब 125 किलोमीटर तक सीसीटीवी चेक किए
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद करीब 100 से 125 किलोमीटर तक कैमरे चेक किए। जिसके आधार पर वारदात में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को करना कबूल किया। उसने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय भीलवाड़ा के अलावा राजस्थान में अन्य जिलों में सूने मकान की रेकी करता था और उन्हें मार्क कर चोरी की वारदात करते थे। ये थे टीम में शामिल
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के अलावा एएसआई मोतीराम, हेड कॉन्स्टेबल सूरत सिंह सत्यनारायण, सतीश कुमार, कॉन्स्टेबल सोनू, शंभू, रतन लाल, ओम सिंह, अशोक और भूपेंद्र शामिल थे।
