Site icon Raj Daily News

भीलवाड़ा में 8 से 12 बजे तक बंद रहेगी लाइट:ग्रामीण एरिया में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे, 12 घंटे तक नहीं आएगी बिजली

भीलवाड़ा में आज मेंटेनेंस वर्क के चलते सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। शहर के फतेह टावर, कोतवाली, मुरली विलास रोड, एलएनटी रोड, गुलमंडी, जामा मस्जिद, नागौरी गार्डन, सर्राफ़ा बाज़ार, महावीर पार्क, स्टेशन रोड, सदर बाज़ार, गोल प्याऊ चौराहा, बाजार नंबर-2, काबरा गली, भोपालगंज। मेन मार्केट, बालाजी मार्केट, यूआईटी मार्केट, सुबह की सब्जी मंडी, प्लाजा, लोटस, सीताराम जी की बावड़ी, सूचना केंद्र, गोकुल प्लाजा, बाहेती पैलेस, रोडवेज बस स्टैंड के सामने, अग्रवाल भवन, सेवा सदन रोड, आदर्श मोहल्ला, दरोगा मोहल्ला, महेश कॉलोनी, प्रताप टॉकीज, वीर सावरकर चौक, नेहरू कॉम्प्लेक्स, आजाद चौक के आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। इसी तरह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गठीलाखेड़ा, मंडपिया, गुवारडी, बोरड़ा, नाथड़ियास, आटूण, संगम यूनिवर्सिटी, चित्तौड़ रोड, आमली, तख्तपुरा, गाडरमाला, खैराबाद, बिलिया, गुवारड़ी पीएचईडी, नौगांवा, चावंडरी, सोपुरा, देवली, दूडिया, बरड़ोद, सायला, राजोला में बिजली बंद रहेगी। वहीं, सुबह 8:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक हमीरगढ़, ओज्याड़ा, तखतपुरा, कान्या खेड़ी, बिहारीपुरा, काबरा, आमलीगढ़, रतनपुरा, मंगरोप, कल्याणपुरा, झोपड़िया, पातलियास, पाटनिया, भोली, सबलपुरा, माधोपुर के आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। वहीं, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक सुवाणा गांव, सुवाणा के सभी इंडस्ट्रीज, अगरपुरा चौराहा व आस पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Exit mobile version