img5363 1751541571 g0KBKD

भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र यादव गुरुवार को मांडल थाने पहुंचे। उन्होंने कस्बे में रूट मार्च किया। आगामी त्योहारों और मोहर्रम जुलूस को लेकर ऐहतियात बरतने के लिए डिप्टी मेघा गोयल और थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। साथ ही लोगों को भी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान एसपी ने थाने का निरीक्षण भी किया। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा- आने वाले त्योहार को लेकर थाने का विजिट किया। थाने के अधिकारियों और स्टाफ से चर्चा की। आगामी त्योहार की तैयारी का जायजा लिया। थाने के मुलजिमों का रिकॉर्ड लिया गया। अपील भी की कि लोग त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। कानून और नियमों का पालन करें। बिना परमिशन जुलूस निकालने पर लाइसेंस निरस्त इससे एक दिन पूर्व कस्बे में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें लाईसेंस धारियों को बिना परमिशन जुलूस निकालने पर लाइसेंस निरस्त करने की बात कही गई। इस दौरान कस्बेवासियों ने एसपी से सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्त बढ़ाने की बात कही। एसपी धर्मेंद्र यादव ने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Leave a Reply

You missed