सवाई माधोपुर के भैरू दरवाजे के पास एक हिरण (चीतल) का बच्चा जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इस दौरान यहां तेज गति वाहनों ने हिरण के बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को रेस्क्यू किया। रणथम्भौर की रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पार्षद ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे यह हिरण का बच्चा जंगल से निकलकर भैंरो दरवाजे के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर आ गया। इस दौरान एक तेज गति वाहन ने हिरण के बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे हिरण का बच्चा घायल हो गया। हिरण के बच्चे के घायल होने के बाद लोगों ने उसे सड़क के किनारे ले जाकर उसकी सुरक्षा की। इसी के साथ ही घटना की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर हिरण के बच्चे को रेस्क्यू कर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हिरण के बच्चे का उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार फिलहाल हिरण के बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।