करौली के मासलपुर थाना क्षेत्र में पशु चोरी के एक मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई चार भैंसें बरामद की हैं। मामला 18 जून का है, जब भीमसिंह गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 31 मई को उनकी 4 बड़ी भैंसें, 2 छोटी भैंसें और 2 गाय-बछड़ी कालीपाटी क्षेत्र के पास से चोरी हो गई थीं। थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के मौहरी निवासी हल्का उर्फ नाहरसिंह (40) और औखरपुर निवासी गजेन्द्र राजपूत (42) शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा के अलावा हेड कॉन्स्टेबल परमजीत, हरिमोहन और कॉन्स्टेबल रविन्द्र, राजेश, रणवीर शामिल थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।