Site icon Raj Daily News

भोजन की गुणवत्ता जांची, सफाई और विधिक सहायता की स्थिति का किया आकलन

10 173876311967a36b6fec9ca 5225 5XsAvs

भास्कर संवाददाता| टोंक टोंक। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक के सचिव दिनेश कुमार जलुथरिया ने बुधवार को जिला कारागृह का निरीक्षण कर सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने न्यायाधीश को कारागार की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जेल में कुल पुरुष बंदी 382 एवं 08 महिला बंदी उपस्थित पाए गए। न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकदमों की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बंदियों के अधिवक्ता नहीं कर पाने की स्थिति में निशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में बताया गया। निरीक्षण के दौरान जलुथरिया ने जमानत होने के बावजूद कारागृह में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों को जमानत शर्तों के मुताबिक जमानत मुचलके पेश करने एवं आवश्यक विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान जेल में भोजन की गुणवत्ता को देखा गया, परिसर की साफ सफाई, विधिक सेवा क्लिनिक, महिला एवं पुरूष बैरक परिसर का निरीक्षण किया गया।

Exit mobile version